Amit Bhadana Biography in Hindi :- अमित भड़ाना को आज इंडिया में कौन नहीं जानता अमित भड़ाना इंडिया के टॉप यूट्यूब में से एक हैं आखिर कैसे इन्होंने यूट्यूब पर इतना बड़ा परिवार बनाया चलिए शुरू से जानते हैं |
Early Life
Table of Contents
अमित भड़ाना का जन्म 7 दिसंबर 1991 के दिन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ था | उनके डैड ट्रांसपोर्ट का काम करते थे | इससे उन्हें आगे चलकर दिल्ली में रहना पड़ा दिल्ली में खुशी-खुशी उनका बचपन बीत गया था | हालाँकि 1999 में जब अमित 9 साल के थे तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। जिससे अमित को बहुत दुख हुआ अमित बचपन से ही आकर्षक थे। अमित ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से की है | स्कूल कॉलेज में वे लोग को बहुत हंसाया करते थे |
बचपन से ही अमित क पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता था | परंतु घरवालों की Force के कारण उन्होंने Delhi University से अपनी Graduation पूरी की | अमित के घर वाले चाहते थे कि अमित बड़े होकर वकील बने इसलिए अमित ने Graduation करने के बाद Law और L.L.B की पढ़ाई करी |
Personal Life
[table id=6 /]
Youtube Journey
Amit Bhadana बचपन से ही मूवीस देखना पसंद करते थे | यह हिंदी में Dubbed Movie जब भी देखते थे तो इनके मन में होता था कि मैं अपनी देसी भाषा में लोगों तक यह Movies पहुंचाओ | परंतु उस समय ज्यादा Technology ना होने के कारण इसमें खर्चा बहुत था | इसलिए इन्होंने यह नहीं किया | अमित भड़ाना ने एक बार अपने Facebook page पर एक Funny video बनाकर पोस्ट कर दिया |
Biography of Amit Bhandana in hindi
इस वीडियो को उनके दोस्तों ने बहुत Like किया और अच्छे-अच्छे Comment भी किए | परंतु अमित ने ऐसा कुछ भी नहीं सोचा था कि मैं ऐसे Videos बनाकर आगे बढूंगा | इस समय Amit का ध्यान पढ़ाई पर था | इसीलिए उन्होंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया | परंतु जब उनके दोस्तों ने उनसे कहा आप ऐसे Videos और बनाइए तो उन्होंने Border movie को Dubbed करके उनमें Desi Song जोड़कर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया |
इस वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद किया जिससे Amit bhadana का Confidence बढ़ गया| और इन्होंने फिर कई और Comedy Videos बनाने का सोचा | अमित भड़ाना Comedy Videos बनाते थे तो उनके घर वाले उन्हें यह सब करने को मना करते थे परंतु अमित भड़ाना छुप-छुपकर भी Videos बनाया करते थे | अमित भड़ाना Desi भाषा में Funny Videos बनाया करते थे जिससे लोग उन्हें बहुत पसंद किया करते थे | अमित भड़ाना ने ऐसे कई Dialog बोले जो कि पूरे देश ही थे परंतु लोग उन्हें सुनकर बहुत खुश हुआ करते थे । जैसे कि
Amit bhadana Dialog’s
- अरे भाई! ये तो जीवन की सबसे बड़ी जंग है,
अंग्रेजी में अपना हाथ तंग है।
- बेटा तेने एक बार और बोली ना Bro,
तेरे मुंह पर गुट पड़ेंगे दो।
बड़ा आया Bro का गुफा।।
- जब तेरा भाई बल्ला उठावे है,
धरती हिल जावे है।।
- अगर तू बोलो ना लौंडिया के सामने is, am, good,
साले तो बना दूंगा रॉबिनहुड।।
- हाँ भाई! ना कोई रोक ना कोई रुकावट,
आपका फिर से हैं कॉमेंट्री में स्वागत।
सामने फिर से आ रहा है एक बार पल्लू हवावाज,
यूं कल पेपर में हुआ है फेल, इसकी बनी पड़ी है रेल।।
अमित भड़ाना अपने वीडियोस फेसबुक पर पोस्ट करते थे लेकिन उनके दोस्तों ने कहा आप Youtube पर Videos बनाओ | आपको बहुत फायदा होगा | दोस्तों की बात मानकर और उनके Support से अमित भड़ाना ने 1 मार्च 2017 में अपना पहला वीडियो Youtube पर डाला | शुरुआत में इनके वीडियो सर बहुत ज्यादा Views नहीं आते थे | परंतु इन्होंने वीडियो बनाना जारी रखा धीरे-धीरे लोगों को इनके Youtube Videos पसंद आने लगे और
यह Funny videos बनाते गए | परंतु अमित भड़ाना के दिमाग में एक दिन Idea आया कि फनी वीडियोस तो हर कोई बनाता है क्यों ना मैं ऐसा Funny videos बनाऊं जो लोगों अपनी Family के साथ बैठकर देख सके | और दोस्तों ऐसे ही Comedy videos ने उन्हें पूरे India में famous कर दिया आज Amit bhadana के यूट्यूब पर 19 Million का परिवार है |
Biography of Amit Bhandana in hindi
Life Lesson of Amit Bhadana
अमित भड़ाना हमें तीन लाइफ लेसन सिखाते हैं
- Clear Vision
अमित भड़ाना का Clear Vision था | उन्हें क्या करना है ? कैसे वीडियोस बनाने हैं ? किस तरह के लोगों तक अपनी वीडियोस पहुंचाने हैं ? पर यही Clear Vision ने उन्हें सफल बनाएं है |
- Follow your Passion
अमित भड़ाना ने हमेशा से अपने Passion को Follow किया है एक बार उनके सामने एक बहुत बड़ी परेशानी आ गई | जिसमें उनके पास दो Option थे | या तो वे अपने परिवार वालों की बात मानकर वकील बने और दूसरी तरफ अपने Passion को Follow करें परंतु अमित भड़ाना ने अपने परिवार वालों की बात मानी और साथ-साथ अपने Passion को भी फॉलो किया |
- Don’t pay attention to what people are saying
अमित भड़ाना ने किसी भी लोगों के बारे में नहीं सोचा कि लोग क्या कहेंगे ? जाब Videos बनाते थे तो कई लोग उन्हें कहते थे कि आप ऐसे वीडियोस बनाकर कुछ नहीं कर पाओगे । परंतु अमित जी ने कभी भी लोगों की नहीं सुनी अपने Passion को फॉलो करते हुए आगे बढ़े ।
Pingback: Allu Arjun Biography hindi | अल्लू अर्जुन का जीवन परिचय - Success Talks
Pingback: Inspirational quotes in hindi :- For Girls , Boys & Students - Success Talks
Pingback: Kartik Aaryan Wiki/Bio age , movies ,height , gf - Success Talks