Carry Minati Wiki/Bio in hindi :- Age , Height , Lifestyle,Family ,
Table of Contents
Carry Minati Wiki/Bio in in hindi
Carry Minati YouTube के Popular Roaster तो है ही और अभी अभी हाल ही में इनकी Tik Tok Vs Youtube The End वीडियो आने के बाद Fan India Sensation बन गए है इस वीडियो ने बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए | इसके के बारे में हम आगे चल कर बात करेंगे और इस वीडियो के आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तेजी से पड़ गई है उन्होंने सिर्फ 4 दिन के अंदर 50 LAkh से भी ज्यादा स्काईबस गिन कर लिए हैं | इस वीडियो में हम आपको कैरी मी नाटी की लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो शायद आप नहीं जानते होंगे इसलिए आपसे रिक्वेस्ट है इस वीडियो को अंत तक देखिए गा |
Personal Info
Early life of Carry Minati
- Carry Minati उर्फ अजय नागर का जन्म12 जून 1999 को हरियाणा के फरीदाबाद जिले में गुर्जर परिवार में हुआ था |
-
कैरी ने अपने Schooling दिल्ली पब्लिक स्कूल फरीदाबाद से की है | उनके घर में उनके माता-पिता के अलावा एक बड़ा भाई भी है जो की Musician है |
Read About :-Allu Arjun Biography hindi | अल्लू अर्जुन का जीवन परिचय
Favourte things of carry
- कैरी को रैपिंग बहुत पसंद है carry बोजैक हॉर्समैन , Recan noti जैसे डार्क कॉमेडी शो देखना पसंद करते हैं |
- कैरी योगा और मेडिटेशन भी करते हैं कैरी को गेम खेलना बहुत पसंद है और उनका एक Carryislive गेमिंग चैनल भी है जिस पर वह लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं |
- और उसमें करीब 46 लाख सब्सक्राइब है |
- और बहुत सारे गेम जैसे पब्जी काउंटर स्ट्राइक , Resident evil खेलते हैं फैंस को बहुत पसंद आता है |
Carry के बारे में कुछ रोचक बातें जो आपको शायद नहीं पता होगी
- Carry YouTube पर वीडियो तब से अपलोड कर रहे हैं जब वह 10 साल के थे| Carry ने First YouTube चैनल steal Thferzz नाम से शुरू किया था जिसमें वे फुटबॉल Tricks and tips Upload किया करते थे | लेकिन इनके इस चैनल के किसी भी वीडियो में 400 से ज्यादा व्यूज नहीं आए |
- Officially कैरी ने अपना Youtube career की शुरुआत 2014 में की|
- उन्होंने अजय नागर नाम से चैनल बनाया जिसमें वे गेमिंग के साथ ट्रोलिंग किया करते थे | फिर उसके बाद उन्होंने अपने चैनल का नाम बदल बदलकर कैरी देवल रख दिया क्योंकि वे Counter Strike: Global Offensive जैसे गेम्स के Footage KE SATH सनी देओल की मिमिक्री किया करते थे | 1 दिन Suddenly carry के मन में Carry Minati नाम आया और फिर Last बार उन्होंने कैरी देवल से नाम बदलकर Carryminati रख दिया |
- इतनी Young age में इतनी बड़ी सफलता प्राप्त करने के कारण कैरी बहुत सारी बेसिक चीजों से वंचित रह गए हैं कैरी को गाड़ी चलानी नहीं आती है क्योंकि वह बताते हैं कि उन्हें कभी इन सब चीजों के लिए टाइम ही नहीं मिला |
- जैसा कि हम सब कैरी की वीडियो में देखते हैं कैरी बहुत खुले हुए है | But Reality में Ajey Introvert Type के persion हैं कैरी ज्यादातर सोशल गैदरिंग को वाइट करते हैं वह अपने रूम में ही रहते हैं अकेले रहकर वीडियोस बनाते हैं | और अपनी लाइफ को एंजॉय करते हैं |
- Carry 12th Doup Out h जैसा कि बचपन से ही पढ़ाई में कुछ खास इंटरेस्ट नहीं था | वह ज्यादातर अपना समय गेम्स खेलने और यूट्यूब में वीडियो बनाने में बिताते थे | इसलिए उन्होंने साल भर पढ़ाई नहीं की थी और एग्जाम के समय bhi वह अपना ज्यादातर समय यूट्यूब वीडियोस में लगा देते थे |
- और कैरी ने अपनी इकोनॉमिक्स के पेपर की 1 दिन पहले अपने पापा से जाकर कहा कि पापा इनमें से नहीं हो पाएगा | उनके पापा ने उनको समझा और उनका सपोर्ट किया और कहा तुमको जो करना है करो |
- कैरी कभी कॉलेज नहीं गए लेकिन वह एक बार कॉलेज लाइफ एक्सपीरियंस करना चाहते हैं क्योंकि उनके पास कांटेक्ट नहीं है अपने कॉलेज स्टूडेंट्स Fans को देने के लिए | वह चाहते हैं कि उनके हर एज के फैंस उनके साथ रिलेट कर पाए |
- कैरी बताते हैं कि वह हमेशा बिंदास रहते हैं | वह कभी Pressur / Tension नहीं लेते क्योंकि जब भी पैसा लेते हैं चीजें गलत होने लगती है | कैरी कहते हैं कि मैं अपनी लाइफ का हर एक मूवमेंट जीता हूं |
- 8 मई 2020 को जब इन्होंने टिकटोक वर्सेस यूट्यूब कॉन्ट्रोवर्सी एक वीडियो बनाई पर अपने यूट्यूब चैनल
- CarryMinati पर अपलोड किया तो वह वीडियो वायरल हो गया | अपलोड होने के 1 घंटे के अंदर ही 1 मिलियन Like Pane करने वाला इंडिया का पहला यूट्यूब वीडियो बन गया | अभी इस वीडियो पर 65 Million Pluse View हैं जो बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और इसके साथ साथ 10 Million Pluse लाइक Pane वाला इंडिया का पहला यूट्यूब वीडियो बन गया है | इससे पहले यह रिकॉर्ड फिलहाल सॉन्ग के पास था जिसमें 6.8 Million Like है| और 24 Ghante में 1.4 मिलीयन सब्सक्राइबर्स gain कर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है | इस वीडियो के आने से पहले अभी तक किसी भी सिंगल युटुब क्रिएटर ने 24 Ghante में 1.2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइब Gain नहीं किए थे |
- 2019 , कैरी को टाइमटाइम मैगज़ीन द्वारा आयोजित “नेक्स्ट जनरेशन लीडर्स” लिस्ट में 10 वें स्थान पर होने का गौरव प्राप्त हुआ |
Read About :- Vijay Devarakonda Success Story How he Become Superstar of Telgu Cinema
Carry Minati Biography Video in hindi
Important Links
Carry Minati Instagram
Carry Minati Facebook
Carry Minati Twitter
Follow Success Talks on Instagram
Subscribe Success Talks on Youtube
निवेदन (Request)
अपने सभी दोस्तों में शेयर करें
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Good Content Big Fan Carryminati Thanks For Share