Virat Kohli Biography in Hindi , Height, Age, Wife, Girlfriend, Family,
Virat Kohli Biography in Hindi :- आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे Indian cricket team के Captain Virat Kohli की Life पर बात करेंगे | विराट कोहली जब से Team india में आए हैं , लगभग हर match में वह कोई ना कोई Record अपने नाम कर लेते हैं |
आज विराट कोहली एक Cricketer नहीं बहुत से फैंस के लिए यह नाम एक इमोशन बन चुके हैं ,और विराट अपने आप में ही एक ब्रांड है, विराट अपने शानदार फिटनेस अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं ।
इस बात में कोई शक नहीं है कि विराट कोहली आज पूरी दुनिया के कुछ गिने-चुने कामयाब Cricketer players में से एक हैं , विराट की सफलता के बारे में तो सब कोई जानता है ।
लेकिन इस सफलता को पाने के लिए कितना समय और संघर्ष लगी है ,उससे बहुत ही कम लोग रूबरू है , इस लेख के माध्यम से हम विराट की सफलता की कहानी जानेंगे और साथ ही साथ उनकी Love Story , Lifestyle , Family Background , Networth और भी इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में जानेंगे , निश्चित ही यह लेख आपको मोटिवेट करेगी ।
विराट कोहली की पर्सनल जानकारी
पर्सनल ज़िंदगी | |
जन्म तिथि | 5 नवंबर 1988 |
उम्र (as of 2021) | 33 वर्ष |
जन्म स्थान | दिल्ली , भारत |
जोडिएक सिग्न | स्कार्पियो |
नेट वर्थ | Rs. 700 करोड़ |
नॅशनलिटी | इंडियन |
होमटाउन | दिल्ली , भारत |
स्कूल | विशाल भर्ती पब्लिक स्कूल , दिल्ली
सवियर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल , पश्चिम विहार , दिल्ली भारत |
कॉलेज | ड्रॉपआउट |
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन | 12 वी कक्षा |
परिवार | पिता – स्वर्गीय प्रेम कोहली ( क्रिमिनल लॉयर )
माता – सरोज कोहली ( गृहणी ) बहन -भावना कोहली (बड़ी बहन) भाई – विकास कोहली (बड़े भाई) |
कोच / मार्गदर्शक | राज कुमार शर्मा |
धर्म | हिन्दू |
जाती | खत्री |
खाने की आदत | शाकाहारी ( 2019 में विराट शाकाहारी बन गए ) |
एड्रेस | DLF शहर Phase-1, Block-C, गुरुग्राम |
पसन्द और नापसंद | पसन्द – वाचिंग रॉजर फेडरर प्लेइंग , पुराने क्रिकेट वीडियो देखकर, वह क्रिकेट के अलावा सॉकर और टेनिस पसंद करते है, ड्राइव करना पसंद करता है, सुशी (भोजन) के लिए पागल है, विराट पुराने दोस्तों से मिलना पसंद करते है |
नापसंद – घर पर बहुत सारे मेहमान, बहुत देर तक बेकार बैठे रहना |
शौक | कसरत करना , घूमना , गाना , डांसिंग |
विराट कोहली का प्रारंभिक जीवन (Early Life of Virat Kohli)
विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में एक Punjabi Middle Class Family में हुआ , विराट कोहली के पापा का नाम प्रेमी कोहली था । जो की पेशे से एक वकील थे । और उनकी मां का नाम सरोज कोहली है, जो की हाउसवाइफ है , उस समय विराट के परिवार में कुल 5 लोग थे , उनके पेरेंट्स के अलावा विराट के एक बड़े भाई और बड़ी बहन भी हैं ।
विराट कोहली की शारीरक मापदंड (Physical Stats)
Physical Stats & More | |
लम्बाई | सेन्टीमीटर्स में – 175 cm
मीटर्स में – 1.75 m फ़ीट इनचेस में – 5’ 9” |
आंख का कलर | डार्क ब्राउन |
बल का कलर | काला |
विराट कोहली की पसंदीदा चीजे (Favourite Things of Virat Kohli)
Favourite Things | |
क्रिकेटर | बल्लेबाज : सचिन तेंदुलकर , क्रिस गेले , सहने वत्सों , डेविड वार्नर , जो रुट , हरश्चेल्ले गिब्ब्स
गेंदबाज : सहने वर्ण |
क्रिकेट का मैदान | एडिलेड ओवल , एडिलेड , ऑस्ट्रेलिया |
क्रिकेट कमेंटेटर | हर्षा भोगले |
खाना | सामन , सुशी , लांब चोप्स |
एक्टर | आमिर खान , जॉनी डप्प , रोबर्ट दौने जिनियर |
एक्ट्रेसेस | पेनेलोपे क्रूज़ , ऐश्वर्या बचपन , करीना कपूर खान , कटरीना कैफ , किआरा अडवाणी |
फिल्म | बॉलीवुड : बॉर्डर , जो जीता वही सिकंदर , इश्क़ , 3 इडियट्स
हॉलीवुड : रॉकी 4 , आयरन मैन |
टीवी शो | अमेरिकन : होमलैंड , नरकस , ब्रेकिंग बाद |
गायक | असरार , एमिनेम |
कार | Aston मार्टिन |
बुक | परमहंस योगानंद द्वारा एक योगी की आत्मकथा |
बास्केटबॉल खिलाड़ी | कोबे ब्रयांट |
विराट का खेल के प्रति रुचि (Virat’s interest in sports)
जब विराट का जन्म भी नहीं हुआ था , उस समय से ही विराट के घर में क्रिकेट देखी और खेली जाती थी , खासकर विराट के पापा को क्रिकेट का बहुत शौक था ।
और जब विराट थोड़े समझदार हुए तो उन्होंने भी शुरू से ही क्रिकेट में रुचि दिखाना शुरू कर दी , वह केवल 3 साल के ही थे तभी उन्होंने बेड पकड़ना शुरू कर दिया ।
जैसे जैसे विराट बड़े होने लगे उनका क्रिकेट के प्रति लगाव बढ़ने लगा , विराट के पापा उनके साथ घर में ही क्रिकेट खेलते थे, पर विराट चाहते थे , कि उनके पापा उनके साथ ज्यादा क्रिकेट खेले लेकिन काम की वजह से वह हर समय नहीं खेल पाते थे , विराट थोड़े बड़े हुए तो उन्होंने गली क्रिकेट खेलना स्टार्ट कर दिया ।
विराट का क्रिकेट करियर (Virat’s cricket career)
गली के बच्चों में विराट के जैसा कोई खिलाड़ी नहीं था , इसीलिए उनके आसपास के लोग बोलते थे , कि विराट बहुत Talented player हैं , उनका टाइम गली क्रिकेट में वेस्ट हो रहा है ।
यही बात कुछ लोगों ने विराट के पापा से भी कहा , कि विराट एक बहुत Talented बच्चा है , उनको Professional training दिलाई जाए , हालांकि इंडिया में क्रिकेट में करियर बनाने वाले बच्चों की करोड़ों की भीड़ है ।
और उसमें भी एक से बढ़कर एक टैलेंटेड है , पर इसकी परवाह न करते हुए उनके पापा ने विराट को Delhi Cricket Academy ज्वाइन करवा दी , विराट ने जब दिल्ली क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन की थी तब उनकी उम्र मात्र 9 साल थी ।
विराट कोहली की पढ़ाई लिखाई (Virat Education)
बात करें विराट की पढ़ाई की उन्होंने दिल्ली के विशाल भारती पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई की है, कोहली को खेलों में बहुत रुचि थी, और इसके बावजूद भी वह एक अच्छे स्टूडेंट रहे ।
विराट ने अपनी पढ़ाई भी Complete नहीं की है जब उनका सिलेक्शन India की Under-19 team में हुआ था , वह 12 Class में थे , और क्रिकेट के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई को छोड़ दिया l
क्रिकेट एकेडमी में विराट की कोचिंग (Virat’s coaching in Cricket Academy)
क्रिकेट एकेडमी में विराट ने Coach Rajkumar Sharma से Training ली , इस एकेडमी में खेलने के साथ ही विराट सुमित नाम के कोच की एकेडमी में भी खेलने लगे ।
विराट के कोच राजकुमार बताते हैं, कि विराट को शांत रखना काफी मुश्किल था , जो भी उनका Attitude था , वो एकदम Natural था , पर इस बात से उनके कोच बहुत Impressed थे ।
राजकुमार यह भी बताते हैं , कि वो किसी भी नंबर पर Beting करने जाने को तैयार रहते थे , और सभी बच्चे Practice खत्म करके घर जाना चाहते रहते थे , पर विराट का Practice से मन नहीं भरता था , उस टाइम भी उनमे एनर्जी अपनी उम्र के बच्चों से कहीं ज्यादा थी ।
विराट कोहली का टीनएज (Virat Kohli’s Teenage)
जब विराट Teenage तो उन्होंने अपने उम्र के बच्चों के साथ खेलना बंद कर के सीनियर टीम में खेलने लगे , सीनियर टीम में खेलते हुए कई बार उनके चोट भी लग जाती थी ।
और जब वह चोट लेकर घर जाते तो घर वाले बोलते थे , कि तुम Senior team में मत खेला करो, अपनी Age group में खेला करो और इसके जवाब में विराट कोहली बोल देते , कि मैं Senior team में ही खेलकर खुद को Improve करना चाहता हूं ,मेरी उम्र के Bowler तो मुझे Out ही नहीं कर सकते ।
विराट का चैलेंजिंग नेचर (Virat’s Challenging Nature)
विराट को बचपन से ही Challenge बहुत पसंद थे , अगर कोई विराट को Sports या Athletics को लेकर कुछ बोल देता था, कि यह Task तुमसे नहीं होगा , तो विराट उस टास्क को पूरा करने में अपनी पूरी जी जान लगा उन task को पूरा कर के दीखते थे । इसे यह बात पता चलती है की Self confidence विराट कोहली में बचपन से ही था ।
विराट का दिल्ली अंडर 15 और 17 टीम में सिलेक्शन (Selection in Under 15 and 17 team)
Local tournament में शानदार Performance की वजह से बहुत से लोग विराट को जानने लगे , और इसीलिए अक्टूबर 2002 में विराट को दिल्ली की Under 15 team में शामिल कर लिया गया ।
दिल्ली के लिए Under 15 team खेलते हुए , उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया , इसलिए साल 2004 खत्म खत्म होते होते, विराट को दिल्ली की Under 17 team में भी जगह मिल गई ।
विजय मर्चेंट ट्रॉफी (Vijay Merchant Trophy)
साल 2004 में विराट ने Vijay Merchant Trophy में दिल्ली के लिए 4 मैचों में 450 रन बना दिए थे , इस ट्रॉफी के बाद भी विराट की अच्छी परफॉर्मेंस जारी रही |
Virat Kohli एक बार जिस टीम में सेलेक्ट हो जाते थे , कुछ Match खेलने के बाद उस टीम के प्रमुख खिलाड़ी बन जाते थे ।
विराट के पिता की मृत्यु (Virat’s father’s death)
इसी तरह कुछ ही समय में वह दिल्ली की Ranji team में भी शामिल हो गए , Ranji में Debut करना विराट के करियर का एक शानदार पल था ।
पर यही शानदार पल उनके लिए सबसे दर्दनाक भी बन गया, क्योंकि जब विराट बल्लेबाजी करने आए , तब तक दिन खत्म होने वाला था इसीलिए वह 14 रन बनाकर वापस Pavilion not out गए |
वह अगले दिन की बल्लेबाजी करने जाने ही वाले थे, कि उन्हें खबर मिली कि उनके पापा की Heart Attack से मौत हो गई है | यह खबर सुनते ही कुछ समय के लिए विराट एकदम से सुन पड़ गए , और इतने विचलित हो गए कि खुद को संभालना भी मुश्किल हो रहा था |
यह स्वाभाविक भी है पिता की मौत के कोई भी टूट जाएगा , विराट ने पहले सोचा कि वह दिल्ली जाएंगे , और थोड़ी देर में उन्हें एहसास हुआ कि विराट के अलावा उनके पिता भी यही चाहते थे , कि वह एक बड़े और महान Cricketer बने इसीलिए विराट ने दिल्ली में जाकर मैच खेलने का बड़ा और बहुत ही कठोर फैसला लिया , और Team को जीता कर अपने पापा की अंतिम दर्शन करने निकल गए |
आपने अक्सर मैच में इंटरव्यू में देखा होगा की इमोशनल इंसान है , इसीलिए आप समझ सकते हैं कि महज 18 साल की उम्र में विराट ने खुद को मैदान पर कैसे संभाला होगा |
विराट ने इस पारी में 90 रन बनाए और यह 90 रन विराट के सबसे यादगार मैचों में से एक हैं | विराट अपने पापा के हमेशा ही बहुत करीब रहे थे |
विराट के पापा चाहते थे , कि विराट India के लिए खेले और देश और परिवार का नाम रोशन करें , इसीलिए विराट को यह मलाल हमेशा सताता है , कि विराट ने वह सब कुछ हासिल किया जो चाहते थे l पर सफलता में उनके पापा उनके साथ नहीं रहे लेकिन विराट को विश्वास है l कि उनके पिता की आत्मा हमेशा उनके साथ है l विराट के पापा से मौत उनके लिए एक मोटिवेशन फैक्टर साबित हुई l
विराट का इंडिया अंडर-19 टीम में सिलेक्शन (Virat’s selection in India Under-19 team)
इसके बाद विराट क्रिकेट पर पूरी तरह से Focused हो गए , विराट की उम्र तब केवल 18 साल थी | और उनका प्रदर्शन उनकी उम्र के हिसाब से कहीं ज्यादा अच्छा था |
इसी साल विराट को भारत की अंडर-19 टीम में चुन लिया गया | अंडर-19 टीम में भी उनका खेल लगातार अच्छा हि रहा l इसीलिए मार्च 2008 में उन्हें भारतीय Under-19 team का कैप्टन बना दिया गया |
विराट का फिटनेस के प्रति पैशन (Virat’s passion for Fitness)
दोस्तों टैलेंट के साथ-साथ विराट का लगातार अच्छे प्रदर्शन की वजह उनकी फिटनेस भी रही है l वह शुरू से ही क्रिकेट प्रैक्टिस के अलावा फिजिकल ट्रेनिंग को भी दे दी करते आए हैं l और उनका हमेशा से लक्ष बेहतरीन क्रिकेटर बनने के अलावा एक बेहतरीन अथॅलित रहा हैं l चाहे वह , अकैडमी में हो, अंडर-15 टीम में हो , अंडर-19 टीम में , या टीम इंडिया में वह हमेशा से ही अपने Fitness पर काम करते आए हैं l
सिर्फ शारीरिक मेहनत नहीं बल्कि उनकी डाइटिंग भी बहुत कठिन है l उनकी खानें में स्वादिष्ट चीजें ना के बराबर है l वह ज्यादा तर उबले हुए खाना खाते हैं l विराट का लगातार अच्छी फॉर्म में रहना परिणाम है उनकी तपस्या रूपी मेहनत का l
क्रिकेट में विराट की अचीवमेंट्स (Achievement in Cricket)
विराट ने टीम इंडिया को 2008 में कप्तान रहते हुए l अंडर-19 क्रिकेट का विश्व चैंपियन बना दिया l दोस्तों यह विराट के क्रिकेट करियर की पहली बड़ी अचीवमेंट थी l साल 2008 विराट के क्रिकेट करियर के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ l ना सिर्फ़ उन्होंने वर्ल्ड कप जीता बल्कि वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम इंडिया में श्रीलंका टूर के लिए शामिल कर दिया गया l और इसी साल उन्हें IPL की RCB टीम ने भी खरीद लिया l
विराट का ODI डेब्यू (Virat’s ODI debut)
विराट को उनका ODI डेब्यू मैच सचिन और सहवाग के चोटिल होने के बाद 18 अगस्त 2008 को खेलने का मौका मिला , जिसमें उन्होंने 12 रन बनाए थे |
विराट कोहली जितने कम फर्स्ट क्लास मैच खेलकर Team India में शामिल हुए थे , उस टाइम तक शायद ही कोई टीम इंडिया में शामिल हो पाया होगा , लेकिन विराट कोहली तो स्पेशल थे इसीलिए उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया |
उसी सीरीज के पहले तीन Match में विराट का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा , पर चौथे Match में उन्होंने 54 RUN बनाकर टीम में अपनी दावेदारी पेश कर दी , लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया की बल्लेबाजी फिक्स होने की वजह से वह टीम में अंदर-बाहर होते रहे |
24 अगस्त 2009 को विराट कोहली को युवराज के चोटिल होने के बाद में Playing 11 शामिल किया गया , यह मैच श्रीलंका से ही था |
पहले बल्लेबाजी करते हुए , श्रीलंका ने भारत के सामने 317 Run का बड़ा स्कोर रखा , उस टाइम की क्रिकेट के हिसाब से यह बहुत ही मुश्किल Target हुआ करता था |
टीम इंडिया जब बल्लेबाजी करने आए l तो 23 रनों पर दोनों प्रमुख बल्लेबाज सचिन और सहवाग पवेलियन जा चुके थे । पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली और उस मैच में जो विराट की बल्लेबाजी देखने को मिली वह वाकई असाधारण थी ।
विराट की पहली सेंचुरी (Virat’s first century)
विराट की Top Class बल्लेबाजी के आगे पूरी श्रीलंकाई बॉलिंग नतमस्तक हो गई , गौतम गंभीर और विराट कोहली ने उस मैच में 224 रनों की साझेदारी की थी ।
इसी मैच मे विराट ने अपनी पहली Odi century लगाई , गौतम गंभीर 150 रन बनाकर नॉट आउट रहे , और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया । क्योंकि विराट का यह पहला शतक था । इसीलिए उनको गौतम गंभीर ने मैन ऑफ़ द मैच दिया । और इसके बाद विराट का प्रदर्शन टीम इंडिया में बेहतर ही होता गया । और उनकी जगह भी टीम इंडिया में मजबूत होती गई ।
विराट कोहली का पहला वर्ल्ड कप (Virat Kohli’s first World Cup)
2011 में विराट ने अपना पहला ओ डी आई वर्ल्ड कप खेला और पहले ही मैच में सेंचुरी लगाकर एक रिकॉर्ड बना दिया। टीम इंडिया ने 2011 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। जिस टीम के विराट कोहली प्रमुख हिस्सा थे। वर्ल्ड कप 2011 के बाद विराट की जो परफॉर्मेंस निखर कराई। वह आज तक धुंधली नहीं पड़ी हैं।
कैप्टन विराट कोहली (Captain Virat Kohli)
साल 2012 में विराट को टीम इंडिया का वाइस कैप्टन बना दिया गया । और 2014 में जब धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया तो विराट को टेस्ट टीम का कैप्टन बना दिया गया । इसके बाद साल 2017 में जब धोनी ने लिमिटेड ओवर की कप्तानी छोड़। तो विराट को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया l
विराट के द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड (Virat Record )
बहुत सारे रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है , जो निम्लिखित है |
- World Cup debut (2011) में शतक बनाने वाले पहले भारतीय।
- सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना के बाद 22 साल की उम्र तक विराट कोहली तीसरे भारतीय थे जिन्होंने 2 वनडे शतक बनया है ।
- ODI cricket में सबसे तेज 1000, 3000, 4000 और 5000 रन पूरे करने वाले भारतीय विराट कोहली है |
- विराट कोहली ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में सबसे तेज शतक मरने वाले पहले भारतीय Cricketer है |
- विराट कोहली सबसे तेज 25 वनडे शतक बनाने वाले खिलाड़ी है |
- विराट सबसे तेज 7,500 ODI Run बने वाले पहले खिलाडी है
- Don Bradman और Ricky Ponting के बाद एक वर्ष में 3 दोहरे शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी है ।
- Don Bradman, Graeme Smith, Michael Clarke जैसे विराट कोहली ने भी 4 double शतकों का रिकॉर्ड बनया हैं।
- 1 साल में 9 Test Matches जितने वाले पहले भारतीय Caption Virat Kohli है |
- लगातार 5 टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान Virat Kohli है
- राहुल द्रविड़ के बाद एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले पहले भारतीय विराट कोहली है , उन्होंने साल 2011 में 1145 रन बनाए थे।
- विराट कोहली द्वारा Test Match में 235 Run का Highest Score अब तक का टेस्ट में किसी भारतीय कप्तान सर्वोच्च स्कोर है |
- I.P.L में एक season में सबसे ज्यादा रन बने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है , विराट ने I.P.L 9 (2016) में 973 Run बनाया था|
- आईपीएल में एक साल में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी विराट के नाम है |
- सबसे तेज 10,000 ODI रन और 205 पारियों में अंक तक पहुंचे।
- वनडे क्रिकेट में लगातार 3 शतक लगाने वाले पहले भारतीय।
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 19,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी।
- ओडीआई क्रिकेट में सबसे तेज 8,000 , 9,000 , 10000 11000 और 12000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड विराट कोहली के ही नाम है।
- कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 27 और ओडीआई क्रिकेट में 43 शतक लगा दिए हैं । इस रिकॉर्ड में सचिन ही है । जो अभी तक कोली से आगे हैं
विराट कोहली के प्रति लोगों का प्यार
विराट के इस शानदार क्रिकेट करियर के साथ ही उन्होंने fam और लोगों का प्यार भी बहुत कमाया है । उनके इंस्टाग्राम पर 118 + मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं। जो किसी भी भारतीय से ज्यादा है।
विराट कोहली की इनकम ( Virat Kohli’s income)
विराट एक इंस्टाग्राम पोस्ट में ऐड के लगभग 1.5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं । विराट कोहली ब्रांड प्रमोशन करके करोड़ों रुपए कमाते हैं । जब विराट को अपनी ब्रांड वैल्यू के बारे में पता चला तो उन्होंने फैसला किया कि अब वह ऐसा कोई ऐड नहीं करेंगे जो लोगों के लिए हार्मफुल हो जैसे पेप्सी, कोक ।
विराट के बेट पर MRF का स्टीकर होता है । और इस स्टीकर को वह अपने बेट पर लगाने के 12 करोड रुपए सालाना लेते हैं। इन सबके अलावा विराट ने कई सारी कंपनियों में भी इन्वेस्ट कर रखे हैं । बात करें विराट के नेटवर्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक Networth लगभग 700 करोड रुपए है।
विराट और अनुष्का की लव स्टोरी (Virat and Anushka’s love story)
तो चलिए दोस्तों अब जान लेते हैं विराट और अनुष्का की Love life और Love story के बारे में जैसा कि आपको पता है, विराट कोहली की शादी Actress Anushka Sharma से हुई है ।
विराट और अनुष्का एक Shampoo के Ad में पहली बार देखे गए थे , और असल में उन दोनों की मुलाकात इससे पहले भी एक पार्टी में हो गई थी |
जहां Actor रणवीर सिंह ने दोनों को Introduce कराया था , और यहीं से उन दोनों की दोस्ती शुरू हो गई थी। इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई |
लोगों को विराट और अनुष्का के Realtion बारे में पता तब चला जब 2013 के अंत में Team India South Africa टूर से वापस हुई , जहां एयरपोर्ट से सभी खिलाड़ी बस में बैठकर होटल चले गए ,
पर विराट कोहली वही रुक गएऔर थोड़ी देर बाद एक कार आई जिसमें अनुष्का बैठी हुई थी , विराट उसी गाड़ी में बैठकर अनुष्का के साथ चले गए ।
इसके बाद इन दोनों का मिलने का सिलसिला चलता रहा , कभी विराट कोहली सीरीज के बीच में ही अनुष्का से मिलने को गायब हो जाते, तो कभी अनुष्का शूटिंग छोड़कर विराट से मिलने के लिए चली जाती ।
जब दोनों की Relationship अच्छी चल रही थी , उसी दौरान विराट From से बाहर हो गए । इन सब का दोष मीडिया और सोशल मीडिया पर बहुत से लोग अनुष्का को देने लगे ।
यह बात कोहली को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने Twitter पर Tweet करते हुए जो लोग ऐसा कर रहे थे , उन पर गुस्सा जताया ।
इन सबके बीच उनकी रिलेशनशिप अच्छी चल रही थी , साल 2016 में उन दोनों की Brake up की खबरें आने लगी , दोनों साथ नजर आना बंद हो गए ।
और सोशल मीडिया पर भी दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया। यह ब्रेकअप असली था या लोगों की ट्रोलिंग से अनुष्का को बचाने का प्लान था, इसका कोई पता नहीं चला लेकिन काफी टाइम अलग रहने के बाद साल 2017 में विराट ने Valentine’s Day पर सबके सामने Instagram posts द्वारा यह बताया कि वह दोनों साथ हैं और हमेशा रहेंगे।
विराट और अनुष्का कि शादी (Virat and Anushka’s marriage)
उन दोनों ने अब तय कर लिया था कि वह जल्द ही शादी करेंगे , और दोनों की जोड़ी को पसंद करने वाले फन ने इस जोड़ी को Virushka नाम दिया ।
दिसंबर 2017 में विराट और अनुष्का शादी के पवित्र बंधन में बंध गए , और उसी टाइम उन दोनों की शादी की तस्वीरें जो इंटरनेट पर पोस्ट की गई वह बहुत Viral रही थी।
और लगभग हर क्रिकेट प्रेमी ने दोनों की इस तस्वीरें शेयर की । विराट और अनुष्का की अनुष्का की शादी को लगभग साढे 3 साल हो चुके हैं। और उन दोनों की प्यार की निशानी भी इस दुनिया में एक छोटी सी बच्ची के रूप में आ चुकी है जिसका नाम वामिका कोहली है ।
विराट कोहली के बारे में तथ्य (Facts About Virat Kohli )
चलिए फ्रेंड सब जान लेते हैं विराट की लाइफ और करियर से जुड़ी और भी कई इंटरेस्टिंग बातें हैं ।
- विराट हमेशा जाकर फॉर्म में ही रहते हैं । इसीलिए कई बार ऐसा भी होता है उन्हें कई बड़े और महान क्रिकेटरों से कंपेयर किया जाता है । लेकिन विराट इस पर बोलते हैं कि लोग डिबेट के लिए ऐसा करते हैं। पर ऐसा नहीं होना चाहिए हर किसी का अपना बैटिंग स्टाइल होता है । और अलग ही पहचान होती है । हम महान क्रिकेटरों को आइडल मानकर मोटिवेशन ले सकते हैं। पर कंपेयर करना सही नहीं है।
- जब विराट अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत कर आए थे । तब पहली बार उन्होंने बॉडी पर टैटू बनवाया था। जब उनके कोच ने यह देखा तो उन्होंने विराट को डाटा । पर टैटू बनने के बाद उनकी परफॉर्म पहले से भी अच्छी हो गई । इसलिए कोच ने टैटू हटाने से मना कर दिया । विराट बताते हैं कि वह पहले अंधविश्वास पर बहुत यकीन करने लगे थे। जिसमें क्लब्स ना बदलना, कोई पार्टनरशिप होने पर जगह ना बदलना, हाथ में ब्लैक बेल्ट पहनना आदि अंधविश्वास शामिल थे। पर साल 2015 में उन्होंने ध्यान दिया कि वह कुछ ज्यादा ही अंधविश्वासी हो गए हैं । इसलिए फिर उन्होंने यह सब चीजें बिलकुल छोड़ दें ।
- विराट के फिजियो बताते हैं कि विराट हमेशा से ही बेस्ट क्रिकेटर ही नहीं दुनिया के बेस्ट एथलीट बनना चाहते हैं । और उसी तरह से मेहनत भी करते हैं । इसलिए विराट इतनी एक्टिव रहते हैं। क्योंकि उनकी ट्रेनिंग एडवांस लेवल की रही है।
- ओ डी आई क्रिकेट में इंडिया के लिए सबसे तेज शतक विराट कोहली के नाम ही दर्ज है ।
- साल 2013 में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया को 350 Run चेंज करने थे । धवन और रोहित द्वारा अच्छी ओपनिंग मिलने के बाद विराट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए । 60 गेंदों पर सेंचुरी लगाई और इंडिया के लिए सबसे तेज शतक लगाने में वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली ।
- इसके बाद अगले ही मैच में इंडिया को 360 रनों का टारगेट मिला | धवन और रोहित ने एक बार फिर अच्छी पार्टनरशिप करके इंडिया को मजबूत शुरुआत दे दी । पहला विकेट गिरने के बाद विराट बैटिंग को आए । विराट ने इस मैच में और आक्रमक बल्लेबाजी की और अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर केवल 52 गेंदों में सेंचुरी लगाकर रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया। टीम इंडिया यह मैच भी जीत गई ।
- सान 2012 – 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में विराट कोहली ने चेज करते हुए । नॉटआउट 183 रन बनाए थे । यह विराट का हाईएस्ट वनडे स्कोर भी है । और किसी भी खिलाड़ी का पाकिस्तान के खिलाफ भी यह एक हाईएस्ट स्कोर है ।
- जैसा कि हमने आपको बताया विराट कोहली एक इमोशनल इंसान हैं । कई बार ऐसा हुआ है जब टीम इंडिया बड़े टूर्नामेंट में ट्रॉफी के करीब पहुंचकर हार गई है जैसे वर्ल्ड कप 2019 में , चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में , 20-20 वर्ल्ड कप 2016 में , वर्ल्ड कप 2015 में, तो एसा होने के बाद विराट काफी दुखी हो गए और कुछ दिनों तक नॉर्मल भी नहीं हो पाए थे ।
- विराट कोहली ने 20-20 क्रिकेट में बिना बॉल डाले भी विकेट लेने का एक रिकॉर्ड बनाया है । दरअसल जब वह पहली बार बॉलिंग करने आए तो पहली बॉल वाइड थी जिस पर धोनी ने बैट्समैन को स्टंपिंग आउट कर दिया । इस समय विराट ने एक भी बाल नहीं डाली थी ।और एक विकेट उनके नाम दर्ज हो चुका था ।
- वैसे तो विराट के अवॉर्ड की लिस्ट लंबी है । और कुछ अवार्ड ऐसे मिले हैं । जो उनके लिए बहुत खास रहे साल 2013 में विराट को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के यहां तो अर्जुन अवार्ड मिला जिसे लेने वाले विराट सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने ।
- इससे पहले साल 2012 में विराट कोहली प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया । इस बार भी विराट सबसे कम उम्र में यह अवार्ड लेने वाले क्रिकेटर थे ।
- विराट क्रिकेट में कामयाब होने के साथ स्टाइल आइकॉन के रूप में भी उभरकर सामने आए । उनके हेयर स्टाइल और ड्रेसिंग को युवा और बच्चे कॉपी करने लगे। और साल 2012 में विराट को टॉप टेन बेस्ट ड्रेस्ड इंटरनेशनल मैन की लिस्ट में शामिल किया गया।
- वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स अपने समय के सबसे महान खिलाड़ी रहे । विवियन ने विराट की तारीफ करते हुए कहा था । कि विराट की बल्लेबाजी उन्हें खुद की याद दिलाती है । यह कॉन्प्लीमेंट विराट की बड़ी अचीवमेंट में से एक रहा।
- विराट जब आपने पहले टूर पर ऑस्ट्रेलिया गए थे । और एक मैच में बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे । तो वहां बैठे ऑस्ट्रेलियाई दर्शक कनेक्ट टोल करने लगे । जब यह ट्रोलिंग बहुत ज्यादा हुई । तो विराट ने गुस्से में आकर अपनी मिडल फिंगर उनहे दिखा दी । विराट की यह मिडल फिंगर वाली तस्वीर बहुत Viral होने लगी । और इस मैच में विराट की 50% मैच फीस भी काट दी गई थी ।
- तो फ्रेंड ये थी कहानी टीम इंडिया के कप्तान और आज के समय के नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली की उम्मीद करता हूं आप लोगों को इस लेख से बहुत कुछ जानने और सीखने को मिला होगा ।
Other Posts
-
Christiano Ronaldo Biography hindi | Age , Lifestyle, Family , Wife
-
Sai Ketan Rao Biography Hindi, Age, Wife , Height , Girlfriend,
Tags:- | Virat Kohli age | Virat Kohli daughter | Virat Kohli net worth | Virat Kohli height | Virat Kohli anushka sharma | Virat Kohli height in feet | Virat Kohli daughter name | Virat Kohli instagram | Virat Kohli annual income | Virat Kohli and anushka sharma baby | Virat Kohli awards | Virat Kohli age 2021 | Virat Kohli all centuries | Virat Kohli auction price in ipl 2021 | Virat Kohli baby | Virat Kohli baby name | Virat Kohli birthday | Virat Kohli biography | Virat Kohli beard | Virat Kohli bat | Virat Kohli beard style | Virat Kohli brother | Virat Kohli cricket | Virat Kohli centuries | Virat Kohli car collection | Virat Kohli cast | Virat Kohli career | Virat Kohli captaincy record | Virat Kohli coach | Virat Kohli child | Virat Kohli drinking water | Virat Kohli daughter photo | Virat Kohli debut | Virat Kohli donation for covid 19 | Virat Kohli drinking water price | Virat Kohli date of birth | Virat Kohli education | Virat Kohli education qualification | Virat Kohli engagement | Virat Kohli earnings | Virat Kohli espncricinfo | Virat Kohli energy drink | Virat Kohli email id | Virat Kohli engagement ring | Virat Kohli family | Virat Kohli father | Virat Kohli foundation | Virat Kohli full name | Virat Kohli face | Virat Kohli father name | Virat Kohli first match | Virat Kohli favourite cricketer | Virat Kohli game | Virat Kohli girl name | Virat Kohli government job | Virat Kohli game app | Virat Kohli gym | Virat Kohli glasses | Virat Kohli girl | Virat Kohli getty images | Virat Kohli house | Virat Kohli hairstyle | Virat Kohli highest score | Virat Kohli height in feet inches | Virat Kohli hd wallpapers | Virat Kohli haircut | Virat Kohli ipl | Virat Kohli ipl runs | Virat Kohli ipl 2021 price | Virat Kohli images | Virat Kohli instagram followers | Virat Kohli income | Virat Kohli instagram post price | Virat Kohli jersey number | Virat Kohli jersey | Virat Kohli jersey no | Virat Kohli jivan parichay | Virat Kohli job | Virat Kohli jet | Virat Kohli jersey number rcb | Virat Kohli joe root | Virat Kohli ki beti | Virat Kohli ka photo | Virat Kohli ka ghar | Virat Kohli kaun hai | Virat Kohli ke bare mein | Virat Kohli konsa pani pita hai | Virat Kohli kahan ka hai | Virat Kohli ka mobile number | Virat Kohli last century | Virat Kohli latest pics | Virat Kohli latest news | Virat Kohli last century date | Virat Kohli look alike | Virat Kohli last century in test | Virat Kohli last 10 odi innings | Virat Kohli lifestyle |
This paragraph presents clear idea in favor of the
new users of blogging, that actually how to do blogging.