Chiyaan Vikram Biography in Hindi | चियाँ विक्रम की जीवनी
इस लेख के माध्यम से South India के जाने-माने एक्टर चियां विक्रम की लाइफ से जुड़े बहुत सारे अनोखी बातो , Age , Height , wife , hindi movies , son , birthday , brother , debut movie , new movie , accident , awards , Chiyaan Vikram Biography in hindi और फिल्मो में आने पहले उनके Strugles के बारे में जानेंगे |
विक्रम को आज फिल्मों के अंदर उनके Dedication और उनके Hard work के लिए जाना जाता है | Vikram के Dedication का नडजा इस बात से लगया जा सकता है की , कि वह कभी अपना Weight अपने किरदार के हिसाब से इतना ज्यादा बढ़ा लेते हैं , और कभी फिल्म के लिए ही इतना ज्यादा Weight कम कर लेते हैं कि वह पहचान में तक नहीं आ पाते हैं |
लेकिन चियां विक्रम का यह डेडीकेशन केवल फिल्मों तक ही सीमित नहीं है , अगर आप उनकी रियल लाइफ को देखेंगे तो उससे कहीं ज्यादा स्ट्रगल विक्रम ने फिल्मों में आने के पहले किया है ,और उसी की बदौलत आज विक्रम इस मुकाम पर खड़े हुए हैं |
Quick Info
Chiyaan Vikram Biography in Hindi | |
रियल नाम | कैनेडी जॉन विक्टर |
निकनेम | विक्रम , मन ऑफ़ स्टील और चियाँ विक्रम |
प्रोफेशन | एक्टर , सिंगर और प्रोडूसर |
Chiyaan Vikram Personals Life , Age , wife ,Son Networth & many more
पर्सनल जिंदिगी | |
जन्म तिथि | 17 अप्रैल 1966 |
उम्र (2021 के अनुसार ) | 56 वर्ष |
जन्म स्थान | चेन्नई , तमिल नाडु , भारत |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
होमटाउन | चेन्नई , तमिल नाडु , भारत |
स्कूल | मोंटफोर्ट स्कूल , यरकौड , सालेम |
कॉलेज | लोयोला कॉलेज , चेन्नई |
शैक्षिक योग्यता | अंग्रेजी साहित्य में स्नातक और MBA |
डेब्यू | एन कदल कनमनी(1990) |
परिवार | पिता – जॉन विक्टर उर्फ़ विनोद राज (अभिनेता)
माता – राजेश्वरी(उप-कलेक्टर) भाई- अरविंद (छोटे, अभिनेता) बहनें- अनीता (छोटी, शिक्षिका) |
धर्म | ईसाई |
पता | 18, मुरली सेंट, महालिंगपुरम, चेन्नई |
शौक | अभिनय |
विवाद | • एक बार उन्होंने मीडिया से बातचीत में राणा दग्गुबाती के बारे में कुछ ऐसा कहा जो उन्हें पसंद नहीं आया और उन्होंने उन्हें सौम्य तरीके से जवाब दिया।
• 2015 में, ट्रांसजेंडर समुदाय ने फिल्म में उनके चित्रण के लिए उनकी फिल्म I का विरोध किया। |
मनपसंद चीजें | |
पसंदीदा खाना | पाझ्या सदाम और कर्रुवट्टू कोलंबु |
पसंदीदा अभिनेता | रजनीकांत और रॉबर्ट डी नीरोस |
पसंदीदा अभिनेत्री | सैंड्रा बुलॉक, मेरिल स्ट्रीप और जूलिया रॉबर्ट्स |
पसंदीदा निर्देशक | धरणी |
पसंदीदा संगीतकार | यानी और माइकल बोल्टन |
पसंदीदा रंग | काला |
Girlsfriends , Affairs and More | |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
गर्लफ्रेंड | शैलजा बालकृष्णन |
पत्नी | शैलजा बालकृष्णन |
बच्चे | बेटी – अक्षिता
बीटा – ध्रुव |
इनकम | |
सैलरी | 12 करोड़ / फिल्म (INR) |
Net Worth | $ 20 मिलियन |
Chiyaan Vikram Early Life
विक्रम का जन्म 17 अप्रैल सन 1966 को एक क्रिस्टन पिता और हिंदू माता के परिवार में तमिलनाडु में हुआ था ,उनका नाम उस टाइम पर कैंडी जॉन विक्टर रखा गया था |
उनके पिता जॉन विक्टर फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहते थे , और इसके लिए को एक टाइम पर अपना घर छोड़ कर दी भाग गए थे, लेकिन उनके पिता को फिल्मों में कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई थी | वह ज्यादातर तमिल फिल्मो के अंदर सपोर्ट मिला उसमें नजर आए थे |
Vikram Education
विक्रम की शुरुआती पढ़ाई मोंटफोर्ट स्कूल सलीम में हुई थी ,जहां पर वह उस टाइम पर Horse riding , Swiming और Karate जैसी चीजें सीखने में बचपन से ही काफी आगे थे |
अपने पिता को फिल्मों के अंदर काम करते देखकर विक्रम का रुझान भी एक्टिंग की तरफ होने लगा था , और बचपन से ही विक्रम स्कूल के बहुत सारे प्लेस में पार्टिसिपेट करते रहते थे ,और वहां पर उनको काफी सराहना भी मिलती थी|
लेकिन विक्रम के पिता नहीं चाहते थे , कि विक्रम फिल्मों में अपना कैरियर बनाये क्योंकि उनके पिता ने फिल्मों में आने के लिए बहुत स्ट्रगल किया था ,और उसके बावजूद भी वह अपना फिल्मों में कुछ खास मुकाम नहीं बना पाए थे |
और इन्हीं सब चीजों को देखते हुए उनके पिता ने उनका एडमिशन लोयला कॉलेज चेन्नई में करवा दिया , जहां पर विक्रम English Literature और M.B.A की पड़े करने लगे , लेकिन इसके बावजूद भी विक्रम का रुझान एक्टिंग की तरफ बढ़ता गया , और वह अपने कॉलेज के दिनों में भी बहुत सारे Plays में participant करने लगे थे |
Vikram Real Name
और विक्रम ने अपना नाम Kennedy John Victor से बदलकर विक्रम कर दिया था | असल में विक्रम नाम के पीछे भी एक काफी बड़ा लॉजिक था , जैसे Vikram के जो First 2 Latter V और I , उन्होंने अपने पिता के नाम से लिए था और K उन्होंने अपने बचपन के नाम कैनेडी से लिया था ,और RA उन्होंने अपनी मां राजेश्वरी के नाम से लिया था ,और M उन्होंने अपनी राशि के नाम और सन साइन एरिया से लिया था |
Vikram Accident
अपने कॉलेज के दिनों में ही विक्रम को IIT Madras की एक function में पार्टिसिपेट करने का मौका मिला जहां , पर अपनी पर्सनल में Best Actor का Award जीता था |
इसके कुछ दिनों बाद ही Vikram का एक खतरनाक Accident हुआ था | उस दिन Vikram अपनी Bike से अपने घर जा रहे थे , और पीछे से एक तेज रफ्तार में आ रहे Truck ने उन्हें टक्कर मार दी थी |
इस एक्सीडेंट में विक्रम की जान तो बच गई थी , लेकिन उनका पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था ,और एक टाइम पर तो विक्रम का पैर काटने तक की नौबत आ गई थी ,लेकिन बाद में डॉक्टर से ने लगभग 23 Surgery करके उनके पैर को काटने से बचा लिया था |
इसने खतरनाक एक्सीडेंट के बाद विक्रम आगे कुछ सालों तक तो चल भी नहीं पाते थे , और इस वजह से विक्रम ने अपनी डिग्री भी अपने कॉलेज की परमिशन लेकर अपने घर से ही कंप्लीट की थी |
Vikram Acting Carrier
और उसके बाद विक्रम का पैर जब ठीक हुआ और वह चलने लायक हो गए, तो उन्होंने बहुत सारे छोटे छोटे Advertisement और Modeling में काम किया ,और यह सन् 1988 के आसपास की बात है |
Vikram Debut Movie
इसके बाद विक्रम को डायरेक्टर श्रीधर ने नोटिस किया ,और उन्होंने अपनी सन 1990 में आने वाली Low budget Love Story Movie Yaamirukka Bayamein में विक्रम Lead का Role Offer किया , लेकिन विक्रम की यह फिल्म उस टाइम पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई |
और बाद में उन्होंने मलयालम और तेलुगु की बहुत सारी छोटी-छोटी कम बजट की फिल्मों में भी काम किया था, लेकिन विक्रम का Luck उस टाइम पर काम नहीं कर रहा था ,विक्रम के द्वारा की गई यह सारी फिल्में उस टाइम पर कुछ खास नोटिस नहीं की गई थी |
हालांकि सन 1994 में विक्रम को मणि रत्नम ने अपनी फिल्म में Boombay के लिए Approach किया था, और उस टाइम पर विक्रम और मनीषा कोइराला के कुछ फोटो शूट किए गए थे, लेकिन बाद में मणि रत्नम चाहते थे ,कि Vikram इस फिल्म एकदम क्लीन शेव में नजर आए ,लेकिन विक्रम एक फिल्म के लिए ऐसा नहीं कर सकते थे ,क्योंकि उसी टाइम पर वह बहुत सारी और Movies के अंदर भी काम कर रहे थे ,जो कि भले ही कम बजट की फिल्में थी, लेकिन अगर विक्रम उस टाइम क्लीन सेव करते तो इन फिल्मों की कंटिन्यूटी पर काफी फर्क पड़ता |
Vikram as Dubbing Artist
इस वजह से मणिरत्नम जैसे जाने-माने डायरेक्टर की फिल्म बॉम्बे विक्रम के हाथ से निकल गई थी , उस टाइम पर विक्रम ने अपना खर्च चलाने के लिए बहुत सारी फिल्मों के अंदर Dubbing Artist के तौर पर काम करना स्टार्ट कर दिया था |
और विक्रम ने उस टाइम पर तमिल सिनेमा के जाने-माने एक्टर अजीत कुमार और प्रभाष जैसे एक्टर्स के लिए अपनी आवाज दिया था , और विक्रम का यह स्ट्रगल उस टाइम पर लगभग 10 सालों तक ऐसे ही चला था|
Vikram Biggest Film

बाद विक्रम के फिल्मी कैरियर में मोड़ तब लिया ,जब उनके हिस्से में सन 1999 में आई डायरेक्टर बाला की फिल्म सेतु में उन्होंने लीड रोल प्ले किया |
इसके अंदर अपने किरदार को बेहतर तरीके से दिखाने के लिए विक्रम ने उस टाइम पर अपने पूरे सर को मरवा लिया था, अपने नाखून भी बहुत बड़े कर लिए थे ,और अपना वेट लगभग 21 किलो तक कम कर लिया था , हालांकि फिल्म के Post Production Budget के चलते , यह फिल्म 2 सालों के के लिए ढीले हो गई थी |
इन 2 सालों तक विक्रम अपने इसी Looks के साथ रहे थे , जिससे कि फिल्म की कंटिन्यूटी पर कोई भी फर्क ना पड़े , और बाद में आगे चलकर विक्रम ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, कि यह समय उनकी लाइफ का सबसे मुश्किल समय था ,और फाइनली के फिल्म जो रिलीज हुई तो यह उनके कैरियर की उस टाइम तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी |
और फिल्म के अंदर विक्रम की परफॉर्मेंस को भी लोगों ने बहुत पसंद किया था ,और विक्रम ने इस फिल्म के बाद से ही पल में सेतु के अंदर उनके किरदार के नाम Chiyaan को अपने रियल नाम से भी जोड़ लिया था ,और आज तक विक्रम चियां विक्रम के नाम से ही जाने जाते हैं |
आगे चलकर सन 2003 में चियां विक्रम की फिल्म सेतु का ही हिंदी रिमेक सलमान खान के साथ Tere Nam के नाम से बनाया गया था |
Chiyaan Vikram Awards

और उसके बाद विक्रम ने कुछ और बेहतरीन फिल्मों के अंदर काम किया था ,और सन 2001 में आई उनकी फिल्म काशी के लिए Filmfare Best Actor का अवार्ड दिया गया था |सन 2003 में आई उनकी फिल्म Pithamadan के लिए best actor का National Award और best actor का Filmfare Awards दोनों एक साथ दिए गए थे |
इसके बाद तो बड़े-बड़े डायरेक्टर चाहते थे , कि विक्रम उनकी फिल्म के अंदर काम करें ,क्योंकि विक्रम किसी फिल्म के अंदर अपने किरदार के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाते थे , फिर चाहे विक्रम को उसके लिए कितनी भी मेहनत करनी पड़े |
Chiyaan Vikram All Movies
और उसके बाद आगे विक्रम ने कंठस्वामी ,रावनन ,आई और ऐसी और भी बहुत सारी बहुत ही अलग हटकर फिल्मों के अंदर काम किया था | आज विक्रम की गिनती तमिल सिनेमा के कुछ बहुत ही Fine Actors में की जाती है |
Facts About Vikram
- इसके अलावा अगर बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने सन 1992 में शैलजा बालाकृष्णन से एक मंदिर में सामूहिक विवाह समारोह में शादी की थी | और विक्रम की वाइफ शैलजा बालाकृष्णन एक साइकोलॉजि की टीचर है ,जिन्होंने विक्रम की फिल्मों के अंदर उनके किरदारों को अलग-अलग मेंटली तौर पर प्रिपेयर करने में काफी मदद की थी|
- और विक्रम के दो बच्चे हैं एक लड़की और एक लड़का जिसमें से लड़की का नाम है अंकिता विक्रम और लड़के का नाम है ध्रुव विक्रम है |
-
Chiyaan Vikram Son - और उनके बेटे ध्रुव विक्रम ने सन 2019 में आई फिल्म आदित्य वर्मा से तमिल सिनेमा में अपना डेब्यू किया था | जो कि सन 2017 में आई एक सुपरहिट तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की Remake थी |
- सन 2011 में Vikram को यूनिवर्सिटी ऑफ मिलान की तरफ से एक्टिंग में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया ,और यूरोपियन यूनिवर्सिटी की तरफ से एक्टिंग में डॉक्टरेट की उपाधि पाने वाले व्यक्तियों में से पहले इंडियन एक्टर थे |
- सन 2016 और सन 2018 में विक्रम का नाम forbes की तरफ से जारी की गई Top Highest Pad celebrities की लिस्ट में भी शामिल था |
- विक्रम बहुत सारे सोशल वर्क से भी जुड़े हुए हैं ,और Vikram Foundation के तहत वह बहुत सारे लोगों की मदद करते हैं |
- तो दोस्तों यह तो बात हुई क्या विक्रम की लाइफ से जुड़े बहुत सारे अननोन शख्स के बारे में आप लोगों को विक्रम की फिल्में कैसी लगती है और कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई थी हमें कमेंट में जरूर
Other Aricle
- Kiara Advani Biography in Hindi , Age, Husband, Family, Boyfriend
- Virat Kohli Biography in Hindi | विराट कोहली का जीवन परिचय
- Sai Ketan Rao Biography in Hindi, Age, Wife , Height , Girlfriend,
- Allu Arjun Biography hindi | अल्लू अर्जुन का जीवन परिचय
- Samantha Akkineni Biography in hindi
Tags :-Chiyaan Vikram Biography in hindi |