कीर्ति सुरेश के बारे में जानकारी | Keerthy Suresh Biography in Hindi
Keerthy Suresh Biography in Hindi :- साउथ की एक बहुत ही खूबसूरत और Talented Actress Keerthy Suresh की Life से जुड़े बहुत सारे बाते जानेंगे |
Unknown Facts , Age , Height , Movies , Family , Controversy , Net worth , Acting , Film Journey के बारे में और उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातों के बारे में जानेंगे जो शायद आप कीर्ति सुरेश के बारे में नहीं जानते होंगे तो इस लेख को अंत तक पढ़िए गा |
Keerthy Suresh Hot Photoshoot (कीर्ति सुरेश हॉट फोटोशूट )
जिन सींस की वजह से लोग उनको फिल्मों में नोटिस करते हैं और उनको अच्छा Response मिलता है, लेकिन दूसरी तरफ कीर्ति सुरेश एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनका इन सारी चीजों में बिल्कुल भी यकीन नहीं है।
वह हमें अपनी ज्यादातर फिल्मों में अपनी पूरी Body को Cover किए हुए साड़ी या सूट पहने हुए ही नजर आती हैं | आज उन्होंने इस बात को साबित कर दिया है कि फैंस के दिलों में जगह Bikini या Hot Photoshoot से नहीं बल्कि आपके Acting Talent से बनाई जाती है |
और अभी फिलहाल साउथ में दो ऐसी एक्ट्रेस हैं जो कि अपनी फिल्मों में ऐसे Exposing Scene बिल्कुल भी नहीं करती हैं। इनमें एक तो साई पल्लवी और दूसरी कीर्ति सुरेश है। कीर्ति सुरेश ने आगे चलकर अपनी फिल्में महानती के लिए Best actress का National Award भी जीता है |
उन सारे लोगों के कमेंट के ऊपर Full Stop लगा दिया जो बोलते थे, कि कीर्ति सुरेश को Acting नहीं आती है। उन्हें फिल्मों में Exposing Scene करने चाहिए। कीर्ति सुरेश का कहना है कि हमें अपनी फिल्मों में अपने देश की संस्कृति को एकदम बचा कर रखना चाहिए क्योंकि फिल्में ही एक ऐसी चीज है | जो कि लोगों के दिलों दिमाग पर और उनके सोचने के ऊपर काफी गहरा असर डालती हैं |
कीर्ति सुरेश की यही सोच उनकी ज्यादातर फिल्मों में हमें नजर भी आती है | जिनमें वह हमें बहुत ही अच्छे कपड़ों में जमीन से जुड़ी हुई एकदम साधारण लड़की बनी हुई नजर आती है।
Keerthy Suresh Family (कीर्ति सुरेश का परिवार)

कीर्ति सुरेश का वैसे तो पूरा परिवार फिल्म लाइन से ही आता है | जहां पर उनके पिताजी सुरेश कुमार एक जाने-माने Producer हैं | उनकी मां मेनका 80 और 90 के दशक में मलयालम और तमिल सिनेमा की एक जानी-मानी अभिनेत्री रह चुकी है |
परिवार | |
पति | कीर्ति सुरेश की शादी नहीं हुई है | |
माता – पिता | पिता – सुरेश कुमार (मलयाली फिल्म निर्माता)
माता- मेनका (पूर्व अभिनेत्री) |
भाई-बहन | भाई- नहीं है
बहन- रेवती (बड़ी, VFX विशेषज्ञ के रूप में काम करती है ) |
Keerthy Suresh Sister (कीर्ति सुरेश की बहन )

कीर्ति सुरेश के परिवार में उनके अलावा उनकी एक बड़ी बहन भी है | जिनका नाम रेवती सुरेश है | और उनकी बहन भी फिल्मों में एक VFX Specialist के तौर पर काम करती हैं। उन्होंने काफी लंबे समय तक शाहरुख खान की होम प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में एक VFX Specialist के तौर पर भी काम किया है।
Keerthy Suresh Early Life (कीर्ति सुरेश का प्रारम्भिक जीवन)

फिल्म लाइन से जुड़े हुए इस परिवार में कीर्ति सुरेश का जन्म 17 अक्टूबर सन 1992 को चेन्नई तमिलनाडु में हुआ था। कीर्ति सुरेश की शुरुआती पढ़ाई चेन्नई तमिलनाडु में ही हुई लेकिन आगे चलकर उनकी Family केरला जाकर बस गई थी।इस वजह से कीर्ति सुरेश की आगे की पढ़ाई तिरुअनंतपुरम केरला में कंपलीट हुई।
Keerthy Suresh as a Child Artist (कीर्ति सुरेश बतौर बालकलर)

कीर्ति के पिता एक फिल्म Producer है | इस वजह से अपने पिता के द्वारा Produce की गई बहुत सारी फिल्मों में कीर्ति सुरेश हमें बतौर Child Artist भी नजर आई है । जिम में बतौर Child Artist उनकी पहली फिल्म Pilot सन 2000 में आई थी। इस समय पर कीर्ति सुरेश की उम्र मात्र 8 साल थी। इसके बाद सन 2001 और सन 2002 में कुबेरन फिल्म में भी वह बतौर बाल कलाकार नजर आई थी।
Keerthy Suresh TV Serial (T.V धरावाहिक)
कीर्ति सुरेश ने निम्लिखित T.V धरावाहिक में बल कलाकार के रूप में काम किया है |
Year | Serial |
2003 | Grihanadhan |
2004 | Santhana Gopalam |
2005 | Krishna Kripa Sagaram |
Graduation in Fashion Designing ( फैशन डिजाइनिंग में स्नातक )
अपने स्कूल टाइम से ही कीर्ति सुरेश को Fashion Designing में काफी इंटरेस्ट था | और अपनी Schooling Complete हो जाने के बाद कीर्ति सुरेश ने Child Artist Acting से थोड़ी ब्रेक लिया | और अपनी डिग्री Complete करने के लिए Pearl Academy, Chennai में दाखिला लिया था | जहां से उन्होंने Fashion Designing में अपना Graduation Complete किया।
कीर्ति सुरेश उस टाइम पर अपनी Fashion Designing को लेकर काफी Serious थी | और वह आगे चलकर इसी में अपना कैरियर बनाना चाहती थी। आगे चलकर कीर्ति सुरेश ने लगभग 4 महीने का एक Exchange Program स्कॉटलैंड में Attend किया। इसके बाद उन्होंने लंदन जाकर 2 महीने की इंटर्नशिप भी की थी ।
Keerthy Suresh First Movie as a Lead ( कीर्ति सुरेश की पहली )
जिस समय कीर्ति सुरेश अपना Graduation Complete कर रही थी | उस समय पर डायरेक्टर प्रियदर्शन भी मोहनलाल के साथ एक horror फिल्में बनाने के बारे में Plain कर रहे थे | और डायरेक्टर प्रियदर्शन कीर्ति सुरेश को बचपन से ही जानते थे। श्री कीर्ति सुरेश के पिताजी सुरेश कुमार, डायरेक्टर प्रियदर्शन और मोहनलाल काफी पहले से एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त थे।
इस वजह से प्रियदर्शन ने कीर्ति सुरेश के पिता को बोला कि कीर्ति सुरेश को फिल्मों में काम करना चाहिए। उस समय पर कीर्ति सुरेश अपनी छुट्टियों मनाने घर भी आई हुई थी | और कीर्ति सुरेश ने भी इस फिल्म में काम करने के लिए हां बोल दिया। यह सन 2013 में आई एक मलयालम horror फिल्म थी | जिसका नाम गीतांजलि था | इसमें कीर्ति सुरेश हमें मोहनलाल के साथ डबल रोल निभाती हुई नजर आई थी।
इस पूरी फिल्म की शूटिंग कीर्ति सुरेश ने अपनी छुट्टियों में Complete की थी। हालांकि फिल्म गीतांजलि जब रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई थी। असल में इस फिल्म की एक बेसिक स्टोरी सन 2007 में आई एक ताई फिल्म Alone से प्रभावित थी ।और इसी स्टोरी के आगे चलकर सन 2015 में बिपाशा बसु के साथ Alone Movie बनाई गई थी |
जिसमें बिपाशा बासु ने भी डबल रोल निभाया था | फिल्म गीतांजलि में कीर्ति सुरेश की एक्टिंग की काफी आलोचना किया गयी और उन्हें काफी नेगेटिव रिस्पांस मिला था । इसके बाद कीर्ति सुरेश में जाकर अपना Graduation Complete किया |
Keerthy Suresh Ring Master Movie ( कीर्ति सुरेश की रिंग मास्टर फिल्म )
कीर्ति सुरेश सन 2014 में फिल्म रिंग मास्टर में नजर आई। इस फिल्म में कीर्ति सुरेश ने एक अंधी लड़की का किरदार आया था | और उनके साथ फिल्मों में Opposite role मलयालम सिनेमा के जाने-माने एक्टर दिलीप नजर आए थे। आगे चलकर कीर्ति सुरेश ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि अपनी इस फिल्म में अंधी लड़की का यह किरदार निभाना उनकी पिछली फिल्म गीतांजलि में उनके द्वारा निभाए गए डबल रोल से भी ज्यादा मुश्किल था | लेकिन उनकी यह फिल्म हिट रही थी |
इंटरेस्टिंग बात यह है कि इस फिल्म में हमें दिलीप और कीर्ति सुरेश एक दूसरे के ऑपोजिट नजर आए थे |और सन 2002 में आई फिल्म कुबेरन में जहां दिलीप लीड रोल में नजर आए थे |और उसी फिल्में में कीर्ति सुरेश बतौर Child Artist नजर आई थीं। इस वजह से फिल्म रिंग मास्टर में इन दोनों की जोड़ी को लेकर उस समय बहुत सारे मीम बनाए गए थे।
Keerthy Suresh Debut in Tamil Film Industry (तमिल सिनेमा में डेब्यू)

आगे चलकर सन 2015 में कीर्ति सुरेश ने फिल्मी Idhu Enna Maayam से तमिल सिनेमा में अपना डेब्यू किया। हालांकि उनकी यह फिल्म एक एवरेज फिल्म ही रही थी | लेकिन सन 2016 में ही आई उनकी एक दूसरी तमिल फिल्म रजनी मुरगन में वह हमें शिवा कार्तिकेयन के साथ नजर आए | जो कि एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी | इस फिल्म में कीर्ति सुरेश की परफॉर्मेंस को भी काफी पसंद किया गया था |
Keerthy Suresh Debut in Telugu Film Industry ( तेलुगू सिनेमा में डेब्यू)
सन 2016 में ही उन्होंने तेलुगू फिल्म नेनु सैलजा से तेलुगु सिनेमा में भी अपना डेब्यू किया | जो कि एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी | इसमें वह हमें राम पोथीनेनी के अपोजिट नजर आएंगी। यह फिल्म भी तेलुगू सिनेमा की एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इसी साल फिर Thodari में वह हमें धनुष के ऑपोजिट भी नजर आई। इस फिल्म की पूरी कहानी एक चलती ट्रेन के ऊपर थी।।
आगे चलकर सन 2017 में वह हमें थलापति विजय के साथ फिल्म भैरव में शिव कार्तिकेयन के फिल्म Remo में साथ चल मेरे मुंह में नानी के साथ फिल्म नेनु लोकल में सूर्य के साथ फल में थाना सीरंधा कूटम में और सन 2018 में अग्न्याथवासी जैसी फिल्म में पवन कल्याण के साथ नजर आई |
Keerthy Suresh Mahanati Movie ( कीर्ति सुरेश की महानती फिल्म )
और इन फिल्मों में काम करने के बाद उस टाइम पर कीर्ति सुरेश की गिनती साउथ इंडिया की One of the Top Actresses में की जाने लगी थी | लेकिन इसके बाद सन् 2018 में आई फिल्म महानती कीर्ति सुरेश के लिए एक बहुत बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।

यह एक बायोपिक फिल्म थी जो कि लीजेंडरी एक्ट्रेस सावित्री की लाइफ के ऊपर थी। साउथ इंडिया में एक्ट्रेस सावित्री को लोग इतना ज्यादा पसंद करते हैं कि जब उनकी लाइफ के ऊपर आधारित फिल्में महानती रिलीज हुई | तब फिल्मो की Piracy करने वाले लोगो ने इस फिल्म की Piracy नहीं की थी |
और उन्होंने बोला था कि इस फिल्म में वे एक बार फिर से सावित्री की पूरी लाइफ देखने के लिए इस फिल्म को सभी को ओरिजिनल प्रिंट में ही देखना चाहिए | जो कि दिखाता है कि सावित्री के लिए आज भी लोगों के दिलों में कितनी ज्यादा इज्जत है।
इस फिल्म में कीर्ति सुरेश ने एक्ट्रेस सावित्री की ज़िंदगी के हर लम्हे को बहुत अच्छे से प्रदर्शित किया था | और इस फिल्म के लिए उस टाइम पर कीर्ति सुरेश को बेस्ट ऐक्टर का नैशनल अवॉर्ड भी दिया गया था। इस पूरी फिल्मों में कीर्ति सुरेश बहुत सारे अलग-अलग Looks में नजर आई थी |
Keerthy Suresh as dubbing artist (कीर्ति सुरेश डबिंग आर्टिस्ट के रूप में )
यह फिल्म कीर्ति सुरेश के कैरियर की अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी। अपनी फिल्में महानती के लिए कीर्ति सुरेश ने खुद ही तेलुगु में अपने डायलॉग सीख कर इसको खुद भी डब किया था।
असल में कीर्ति सुरेश को उस समय तमिल और मलयालम बोलना तो काफी अच्छे से आता था | लेकिन तेलुगु बोलना उतने अच्छे से नहीं आता था । इस वजह से उनकी ज्यादातर तेलुगू फिल्मों को किसी और से डब करवाया जाता था। लेकिन फिल्म महानती के बाद कीर्ति सुरेश ने तेलुगु बोलना भी काफी अच्छे से सीख लिया था।
Keerthy Suresh all Movies (कीर्ति सुरेश के सभी फिल्म )
- Pilots (2000)
- Achaneyanenikkishtam (2001)
- kuberan (2002)
- Geethaanjali (2013)
- Ring Master (2014)
- Idhu Enna Maayam (2015)
- Nenu Sailaja (2016)
- Rajini Murugan (2016)
- Thodari (2016)
- remo (2016)
- Bairavaa (2017)
- Paambhu Sattai (2017)
- Nenu Local (2017)
- Agnyaathavaasi (2018)
- Thanaa Serndha Koottam (2018)
- Mahanati (2018)
- Seema Raja (2018)
- Saamy Square (2018)
- Sandakozhi 2 (2018)
- Sarkar (2018)
- Manmadhudu 2 (2019)
- Penguin (2020)
- Miss India (2020)
- Jathi Ratnalu (2021)
- Rang De (2021)
- Marakkar: Arabikadalinte Simham (2021)
- Good Luck Sakhi (2021)
- Annaatthe (2021)
- Saani Kaayidham (2021)
- Vaashi (2021)
- Sarkaru Vaari Paata (2022)
Keerthy Suresh hit Movies ( कीर्ति सुरेश के हिट फिल्म )
आगे चलकर कीर्ति सुरेश ने विक्रम के साथ Movie Saamy Square , विशाल के Sandakozhi 2 , थालापाठी विजय के साथ Blockbuster Movie Sarkar और इसके साथ साथ वह हमें Manmadhudu 2 , Penguin , Miss India , Jathi Ratnalu , Rang De जैसी फिल्मों में भी नजर आई है |
Keerthy Suresh Upcoming Movies ( कीर्ति सुरेश की और आगे आने वाली फिल्मे )
अभी फिलहाल कीर्ति की आगे आने वाली फिल्मों में मोहनलाल के साथ Movie Marakkar , आधी पिनिसेट्टी के साथ फिल्म Good Luck Sakhi और रजनीकांत के साथ एक मल्टीस्टारर फिल्म Annaatthe में भी हमें नजर आने वाली हैं सन 2022 में वह हमें प्रिंस महेश बाबू के साथ Movie Sarkaru Vaari Paata में भी नजर आएंगी।
Keerthy Suresh Replaced from Bollywood Movie (कीर्ति सुरेश को बॉलीवुड मूवी से हटाया गया)
इनके अलावा कीर्ति सुरेश हमें बॉलीवुड फिल्में मैदान में भी अजय देवगन के साथ नजर आने वाली थी | लेकिन फिर फिल्म मैदान में यह किरदार एक मां का किरदार होने वाला था | और इस किरदार के लिए बाद में फिल्में मेकर्स को लगाकर कीर्ति सुरेश की उम्र कम है | मां के किरदार में वह सूट नहीं करेंगी। इस वजह से अजय देवगन की फिल्म मैदान में कीर्ति सुरेश को रिप्लेस कर के प्रियामणि को साइन किया गया था।
कीर्ति सुरेश की खूबसूरती और उनकी सादगी के चर्चे साउथ इंडिया के अलावा पूरे नॉर्थ इंडिया और बॉलीवुड में भी है और कीर्ति सुरेश की लोगों के बीच में इतनी डिमांड के चलते हैं। वह हमें बहुत ही जल्दी किसी न किसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आने वाली है | कीर्ति सुरेश ने अपनी ज्यादातर फिल्मों में सूट और साड़ी में नजर आने के बाद लोगों के बीच में इंडिया के सांस्कृतिक वेश भूषा को भी काफी बढ़ावा दिया है।
कीर्ति सुरेश के बारे में विवाद (Controversy )
कीर्ति सुरेश को लेकर मीडिया में एक Controversy भी सामने आई थी | जिसमें यह कहा जा रहा था कि कीर्ति सुरेश को Chiyaan Vikaram के साथ में एक फिल्म ऑफर हुई थी | लेकिन उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया था | और इस खबर के चलते सोशल मीडिया पर Vikaram के फैंस ने कीर्ति सुरेश को काफी आलोचना की थी ।
हालांकि बाद में इस फिल्म के डायरेक्टर ने इस बारे में सफाई दी और कहा कि कीर्ति सुरेश को इस फिल्म के लिए कभी अप्रोच नहीं किया था। इस फिल्म के लिए केवल काजल अग्रवाल को एप्रोच किया गया था | और वही हमें इस फिल्म में विक्रम के अपोजिट नजर आएंगे।
Keerthy Suresh Boyfriend / Affair (कीर्ति सुरेश के बॉयफ्रेंड या अफेयर्स )
इसके अलावा कई बार मीडिया में कीर्ति सुरेश के अफेयर की खबरें भी सामने आए जिनमें उन्हें कॉमेडियन सतीश के साथ लिंकअप किया गया था। हालांकि कॉमेडियन सतीश एकदम झूठी थी
इसके अलावा तमिल म्यूजिक डायरेक्टर अनुरुद्ध रविचंद्रन के साथ भी उनके अफेयर की खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन अनुरुद्ध रविचंद्रन के साथ उनकी अफेयर की खबरों के बारे में अभी तक इन दोनों की तरफ से कोई भी कमेंट नहीं किया गया है।
Keerthy Suresh thought on Exposing Scene ( कीर्ति सुरेश के हॉट सीन के ऊपर विचार )
कीर्ति सुरेश ने अपने कई इंटरव्यूज में अपनी आगे आने वाली फिल्मों में अपने किरदारों के बारे में भी कहा है कि वह अपनी आगे आने वाली फिल्मों में भी ऐसे कोई भी इंटीमेट सींस या ऐसा किरदार प्ले नहीं करेंगे।
जिसको प्ले करते टाइम पर वह स्क्रीन पर अन कंफर्टेबल फील करेंगी | और वह अपनी आगे आने वाली फिल्मों में भी अपनी सांस्कृतिक वेश भूषा को ऐसे ही बरकरार रखेंगे। हालांकि इस बारे में बहुत सारे लोगों का यह सोचना है कि साउथ इंडियन एक्ट्रेस अपने स्टार्टिंग कैरियर में अपनी फिल्मों में ऐसे कई Exposing Scene करने पड़ते हैं | जिसकी वजह से वह अपने फैंस के दिलों में एक अलग ही जगह बना पाती हैं।
इस कड़ी में साउथ इंडिया की नयनतारा और अनुष्का शेट्टी जैसी बड़ी Actresses भी शामिल है। हालांकि आगे चलकर इन दोनों ही अखिलेश है। इस तरह के सीन देना एकदम बंद कर दिया था और वैसा ही ज्यादातर लोग कीर्ति सुरेश से भी एक्सपेक्ट कर रहे थे। लेकिन कीर्ति सुरेश ने इन सारे लोगों की सोच के ऊपर एकदम विराम लगा दिया है। हालांकि अब कीर्ति सुरेश के जो भी फ्रेंड से वह उनकी केबल Acting और उनकी। आदमी के दीवाने हैं और अब ज्यादातर लोग उन्हें केवल ऐसे ही देखना पसंद करते हैं |