Vijay Sethupathi Biography in Hindi

Vijay Sethupathi Biography in Hindi – Age , Wife (2021)

Vijay Sethupathi Biography in Hindi | विजय  सेतुपति की जीवनी 

Vijay Sethupathi Biography in Hindi :- दोस्तों इस लेख में हम बात करेंगे तो तमिल के स्टार विजय सेथुपथी की ज़िंदगी से जुड़े बहुत सारे , अननोन फैक्ट फिल्मों में आने के पहले उनकी लाइफ की कुछ Real Struggles , Age , height , Wife ,Son , Net worth , All Movies  और कुछ ऐसी बातों के  बारे में जो शायद आप वजह से विजय सेथुपथी के बारे में नहीं जानते  होंगे तो इस लेख को अंत तक पढियेगा |

विजय सेतुपति आज तमिल सिनेमा के साथ ही साथ तेलुगू , मलयालम और  हिंदी सिनेमा में अभी एक जाना पहचाना नाम बन चुके हैं। उनकी  कुछ Hindi Dubbed Movie हो जैसे Vikram Vedha और 96 जैसी Movies में अपनी  परफॉर्मेंस से वजह से उन्होंने ने लोगों के दिलों में एक खास  जगह बना ली है  |

आज  लोग विजय सेथुपथी के फिल्म के अंदर होने  बसते इतना यकीन करते हैं कि यह फिल्म जरूर कुछ ना कुछ खास होगी।

Vijay Sethupathi Biography in Hindi
Vijay Sethupathi Biography in Hindi

विजय  सेथुपति  की  शारीरिक संरचना

Physical Stats & More
हाइट   सेन्टीमीटर्स – 175 cm

 मीटर्स – 1.75 m

फ़ीट  इनचेस – 5’ 9”

वेट   in Kilograms- 65 kg

in Pounds- 143 lbs

शरीर का माप  Chest: 39 Inches

Waist: 33 Inches

Biceps: 12 Inches

Eye Colour Black
Hair Colour Black

Early Life ( प्राम्भिक जीवन)

विजय सेथुपथी का जन्म 16 जनवरी सन 1978 को तमिलनाडु के राजापलायम में हुआ था। उनके पिता कलीमुथु एक सिविल इंजीनियर थे और उनकी  मां सरस्वती एक गृहणी थी। पति के दो भाई और एक बहन थी |  कक्षा 6th तक राजापलायम में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद  बाकी की स्कूलिंग विजय  ने चेन्नई से कि है |

स्कूल  में विजय सेथुपथी एक बहुत ही समान्य विद्यार्थी थे वह  न तो पढ़ाई में  बहुत अच्छे थे ना वो खेल कूद में अच्छे थे और ना वह दूसरे  एक्टिविटी में इतना भाग लेते थे |लेकिन बचपन से ही विजय सेथुपथी चाहते थे कि वह जल्दी से जल्दी अपने पैरों पर  खड़े हो जाएं और खुद से ही पैसा कमाना चालू करदे |

और इसके  लिए विजय सेथुपथी ने अपनी स्कूल इन कंप्लीट करते ही एक रिटेल  स्टोर में कुछ दिनों तक एक सेल्समैन के तौर पर काम किया।  इसके बाद एक Fast Food Restaurant में कुछ दिनों तक उन्होंने  एक Casher के तौर पर काम किया |

फिर  एक  STD PCO में उन्होंने  कुछ दिनों तक एक Phone Booth Operator के तौर पर भी काम किया | और इस  तरह से काफी छोटी उम्र में ही वजह से विजय सेथुपथी ने  काम  करके पैसा कमाना चालू कर दिया था |

Education Qualification ( शैक्षणिक योग्यता )

अपनी इन्हीं जॉब्स के साथ  ही साथ विजय सेथुपथी ने Bachelor of Commerce की डिग्री भी धनराज  बैद जैन कॉलेज से पूरी  ली थी  कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद वजह से Vijay  की एक Cement Factory में  Account Assistant के तौर पर काम करने लगे |

Vijay Sethupati Wife  (विजय सेतुपति की पत्नी )

सन 2001 में इसी सीमेंट की फैक्ट्री में काम करते-करते विजय सेतुपति को दुबई में एक Accountant की नौकरी के बारे में पता चला जो कि उन्हें इंडिया में अपनी जॉब  के मुकाबले में बहुत ज्यादा पैसे ऑफर कर रही थी।

Vijay Sethupati  ने दुबई जाकर  इस नौकरी को ज्वाइन कर लिया। दुबई में विजय सेथुपथी ने लगभग 2  साल तक इस जॉब को किया और वहां पर उनकी मुलाकात जैसी से हुई  |

जैसी केरला की रहने वाली है | विजय सेथुपथी कि  उनसे मुलाकात एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए हुई थी | और आगे चलकर  धीरे-धीरे दोनों के बीच में प्यार काफी बढ़ने लगा तो दोनों   ने शादी करने का निर्णय लिया |

लगभग 2 साल तक दुबई में जॉब करने के बाद Vijay Sethupati का मन अब दुबई में नहीं लग रहा था |  और अपनी जॉब से भी उनका मन पूरी तरह से भर गया था |

Vijay Sethupati Bussiness

आखिरकार  सन 2003 में विजय सेथुपथी दुबई से जॉब छोड़ कर इंडिया वापस  आ गए | और इंडिया वापस आकर उन्होंने सबसे पहले जैसी से शादी की  और अपने एक दोस्त के साथ मिलकर Interior Decoration का एक बिजनेस चालू किया | इसी के साथ ही साथ उन्होंने किचन की रेडीमेड सामान की एक मार्केटिंग कंपनी को भी ज्वाइन कर लिया था |

Vijay Sethupati Acting Carrier (अभिनय कैरियर)

और इसी  दौरान विजय सेथुपथी ने तमिल की एक जाने-माने थिएटर दुर्ग O थोपी पटराई के कुछ पोस्टर्स दीवारों पर लगे हुए देखे  जिन पोस्टर्स में उस थिएटर ग्रुप में काम करने वाले कुछ कलाकारों के काफी संदर फोटोस लगे हुए थे।

विजय सेथुपथी इन पोस्टर को देखकर बहुत ज्यादा  प्रभावित हुए क्योंकि इन Posters में लोग थे वह का दिखने में तो  एकदम बहुत ही नॉर्मल लोगों की तरह ही थे  लेकिन उनके चेहरे  पर एक्सप्रेशंस बहुत अच्छे थे, जो कि देखने में काफी अच्छे लग रहे थे |

उस टाइम पर विजय सेथुपथी को लगा कि वह भी अपनी एक  साधारण से चेहरे के साथ ऐसा कुछ जरूर कर सकते हैं | और विजय सेथुपथी    ने सबसे पहले इस थिएटर ग्रुप को एक अकाउंटेंट के तौर पर ज्वाइन किया |

और साथ  Stage Group में काम करने वाले लोगों को काफी बारीकी  से Observe करके विजय सेथुपथी वहां के कुछ नाटकों में background actor  के तौर पर बहुत छोटे-छोटे Role play करने लगे | उसके बाद विजय सेथुपथी ने कुछ तमिल फिल्मों के अंदर कुछ और ऐसी भी  छोटे-छोटे किरदारों को निभाना शुरू कर दिए।

अपने कैरियर  के  शुरू की कुछ फिल्मों के अंदर विजय सेथुपथी ने इतने  छोटे-छोटे किरदार निभाए थे की विजय सेथुपथी को उस टाइम पर इन फिल्मों के अंदर नोटिस भी नहीं किया गया था।

 Debut Movie as Lead Role

इस दौरान विजय  सेथुपथी ने सन 2006 में आई धनुष की फिल्म Pudhupettai के अंदर बहुत ही छोटे से विलेन का किरदार निभाया था| इस तरह ऐसे ही बहुत सारी फिल्मों के अंदर ऐसे छोटे-छोटे किरदार निभाने  करने के बाद  आखिरकार सन 2010 में डायरेक्टर सीनू रामसे ने अपनी फिल्म Henmerku Paruvakaatru के अंदर Vijay Sethupati को Lead Role offer किया |

यह विजय सेथुपथी के कैरियर की पहली सबसे बड़ी फिल्म थी और यह फिल्म रिलीज होने के बाद इसको Critics का उस टाइम पर काफी    Positive Response मिला |

और इस फिल्म को  Best Feature Film in Tamil का National Award भी जीता था | और इस फिल्म के बाद से ही  Vijay Sethupati को उस टाइम पर बहुत सारे लोगों ने नोटिस किया था |

सन 2010 के बाद Vijay Sethupati को लीड रोल में फिल्में मिलना  शुरू हो गई | आगे चलकर उनकी कुछ फिल्में जैसे Pizza ,  Sundarapandian , Rummy और इसके अलावा कुछ और फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस  को टेक्शन है |  और ऑडियंस ने उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया |

विजय सेथुपथी तमिल सिनेमा की एक बहुत अच्छे मेथड ऐक्टर के  तौर पर उभर कर सामने आ गए |  और फिल्मों में अपनी Natural Performance  से विजय सेथुपथी ने इस बात को Prove कर दिया , कि एक अच्छा एक्टर  होने के लि आपको बहुत ज्यादा अच्छा देखने की जरूरत नहीं है।

आपको बस अपने किरदार को बहुत गहराई से समझना आना चाहिए और यह  बात Vijay Sethupati बहुत अच्छे से समझते हैं | इसकी वजह से ही चाहे जो भी कैरेक्टर हो पर्दे पर Vijay Sethupati का Screen Presence एकदम लाजवाब रहता है |

Vijay Sethupati as Producer

सन 2015 में Vijay Sethupati ने पहली बार फिल्म ऑरेंज मित्तई को प्रोड्यूस किया, जिसके अंदर वह हमें  बतौर लीड ऐक्टर के तौर पर भी नजर आए थे। इसकी स्टोरी भी उन्होंने लिखी थी। इसके डायलॉग , Lyrics ,  और यहां तक कि दो गाने भी फिल्म के अंदर वविजय सेथुपथी ने ही  गए थे |

All Movies

Year Film
1996 Gokulathil Seethai
2004 M. Kumaran Son of Mahalakshmi
2006 Pudhupettai
2007 Lee
2009 Vennila Kabadi Kuzhu
2010 Naan Mahaan Alla
2010 Bale Pandiya
2010 Thenmerku Paruvakaatru
2011 Varnam
2012 Sundarapandian
2012 Pizza
2012 Naduvula Konjam Pakkatha Kaanom
2013 Soodhu Kavvum
2013 Idharkuthane Aasaipattai Balakumara
2014 Rummy
2014 Pannaiyarum Padminiyum
2014 Jigarthanda
2014 Kathai Thiraikathai Vasanam Iyakkam
2014 Thirudan Police
2014 Vanmam
2015 Bench Talkies
2015 Purampokku Engira Podhuvudamai
2015 Orange Mittai
2015 Naanum Rowdy Dhaan
2016 Sethupathi
2016 Kadhalum Kadandhu Pogum
2016 Iraivi
2016 Dharma Durai
2016 Aandavan Kattalai
2016 Rekka
2017 Kavan
2017 Vikram Vedha
2017 Puriyatha Puthir
2017 Katha Nayagan
2017 Karuppan
2018 Oru Nalla Naal Paathu Solren
2018 Traffic Ramasamy
2018 Junga
2018 Imaikkaa Nodigal
2018 Chekka Chivantha Vaanam
2018 ’96
2018 Seethakaathi
2019 Petta
2019 Super Deluxe
2019 Sindhubaadh
2019 Maarconi Mathaai
2019 Sye Raa Narasimha Reddy
2019 Sangathamizhan
2020 Oh My Kadavule
2020 Ka Pae Ranasingam
2021 Master
2021 Kutty Story
2021 Uppena
2021 Tughlaq Durbar
2021 19(1)(a)
2021 Kadaisi Vivasayi
2021 Maamanithan
2021 Laabam
2021 Yaadhum Oore Yaavarum Kelir
2021 Mugizh
2021 Kaathu Vaakula Rendu Kaadhal
TBA Corona Kumar
TBA Viduthalai
TBA Annabelle Subramaniam
TBA Mumbaikar
TBA Gandhi Talks
TBA Idam Porul Yaeval

Story About Vijay Sethupati

आगे चलकर सन 2016 में Vijay Sethupati जब अपनी फिल्म धर्मा दुरई की शूटिंग कर रहे थे।  इस फिल्म को सीनू राम डायरेक्ट कर रहे थे और इस फिल्म की जब एक गाने की शूटिंग चल रही थी तो गाने की शूटिंग लोकेशन के पास में ही कुछ वर्कर चावल पका कर खा रहे थे, जिसकी खुशबू Vijay Sethupati के पास आई और उनसे रहा नहीं गया |

वह तुरंत उन वर्कर्स  के पास पहुंच गए और उनके साथ वहीं पर नीचे जमीन पर बैठकर Vijay चावल खाने लगे और Vijay Sethupati का इतना डाउन टुवर्ड्स नेचर देखकर वह वर्कर और जब फिल्म के डायरेक्टर सीनू राम वहां पर आए तो Vijay Sethupati ने उन्हें भी यह खाना ऑफर किया  |

सीनू राम  सेना यह खाना खाया तो उन्हें भी यह बहुत पसंद  आया और Vijay Sethupati का यह नेचर देकर सीनू राम ने उन्हें  Makkal Selvan नाम का टाइटल दिया।

Makkal Selvan तमिल का ही Award है, जिसका मतलब है लोगों का धनियानी लोगों से ही जुड़ा हुआ और उन्हीं के बीच का एक आदमी    जो कि दिल से और जमीन से उनसे जुड़ा हुआ है |

तमिल और तेलुगू  सिनेमा के अंदर ज्यादातर Fans अपने चहेते स्टार्ट को प्यार  से कुछ इस तरह के टाइटल से ही बुलाते हैं। जैसे चियाँ विक्रम थाला अजीत , प्रिंस महेश, बाबू, स्टाइलिश स्टार, अल्लू अर्जुन और    ऐसी कई और टाइटल से जो कि उनके फैंस प्यार से उनको बुलाते हैं।    ऐसे ही Vijay Sethupati के फैंस प्यार से उनको Makkal Selvan Vijay Sethupati  के नाम से बुलाते हैं।

आगे चलकर विजय सेथुपथी को  सन 2017 में आई फिल्म विक्रम वेदा और सन 2018 में आई फिल्म नई सेक्स के लिए बेस्ट एक्टर इन तमिल का फिल्म फेयर अवार्ड  भी दिया गया था।

vijay Sethupati Upcoming Movie

इन्हीं दो फिल्मों के बाद से ही Vijay Sethupati  को North Region में हिंदी जानने वाले लोग भी काफी पसंद करने लगे थे और विजय सेथुपथी की बहुत ही उन्हें एक्टिंग की  वजह से लोगों ने काफी पसंद करते हैं |आगे चलकर बजे तिरुपति पहली बार आमिर खान के साथ अपनी पहली हिंदी फिल्म लाल सिंह चड्ढा में एक बहुत ही अहम किरदार में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग  फिलहाल अभी चल रही है।

Vijay Sethupati Kids

विजय सेथुपथी की एक बेटी है जिसका नाम श्रीजा है और एक बेटा है जिसका सूर्या नाम है। विजय सेतुपति   ने अपने बेटे का नाम सूर्या अपने स्कूल के दिनों के एक दोस्त  के नाम पर रखा था, जिसकी काफी पहले मृत्यु हो गई थी और उसी  की याद में विजय ने अपने बेटे का नाम सूर्या रखा था | उनका बेटा सूर्या सन 2015 में आई Vijay Sethupati की फिल्म नानुम  राउडी धान में विजय सेथुपथी के बचपन के किरदार में नजर आ चुका  है | Vijay Sethupati आज के समय में अपनी फैमिली के साथ एक बहुत  ही ख़ुशी से ज़िंदगी बिता रहे हैं |

तो दोस्तों यह तो बात हुई  मक्कल सेल्वन बजे थे तो पति की लाइफ से जुड़े बहुत सारे अननोन   फैक्ट्स के बारे में आप लोगों को विजय सेट। पति की फिल्में    कैसी लगती हैं। हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो |

Other Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *